मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे मौन धरने में, गांधी मैदान में मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गांधी मेरा अभिमान सबको सन्मति दे भगवान में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,

रायपुर,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे मौन धरने में,
गांधी मैदान में मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,
गांधी मेरा अभिमान सबको सन्मति दे भगवान में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,
पी सी सी अध्यक्ष मोहन मरकाम,मंत्री रविन्द्र चौबे,मंत्री कवासी लखमा , राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी हैं मौजूद,
रघुपति राघव राजा राम ,पतित पावन सीता राम ,भजन का हो रहा गायन

 

भूपेश बघेल का भाषण

हम सब इसलिए बैठे हैं कि छत्तीसगढ़ की धरती पर इस छत्तीसगढ़ के धरती पर धर्म संसद का आयोजन धर्म संसद का आयोजन हुआ 2 दिन का धर्म संसद रखा गया

धर्म के बारे में सब अपने धर्म को धारण करते हैं। किसी की आलोचना नहीं करते। जो बातें आई उसमें जिस भाषा का प्रयोग किया कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता। ।।
वो कालीचरण है या गालीचारण, हमें नहीं पता।

वो गाली देने आया था।

उसे गाली देने के लिए भेजा गया था।।।हमें नहीं पता।।

Exit mobile version