शर्मा क्रिकेट एकेडमी की एक और उपलब्धि C.S.C.S प्लेट कंबाइन टीम में 3 बच्चों का हुआ चयन

शर्मा क्रिकेट एकेडमी की एक और उपलब्धि C.S.C.S प्लेट कंबाइन टीम में 3 बच्चों का हुआ चयन

दंडकारण्य खेल जगत

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट ट्रायल में दिनांक 26 /12/ 2021 को कांकेर में हुआ था उसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 सदस्य टीम में नारायणपुर के 3 बालकों का सिलेक्शन प्लेट कंबाइन टीम में हुआ है ज्ञात हो की पूरे बस्तर संभाग से केवल नारायणपुर से ही बच्चों का चयन हुआ है वह भी 3 बच्चे का 16 सदस्य टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनाई।

दक्ष कावड़े पिता कोमल कावडे वीर सिंह बंजारे पिता उदय भानु सिंह बंजारे एवं यश कुमार वर्धा पिता राम सिंह वर्धा सभी बच्चे शर्मा क्रिकेट एकेडमी कोच पुष्पेंद्र शर्मा की नेतृत्व में लगातार कुछ वर्षों से कोचिंग प्राप्त कर रहे है C.S.C.S प्लेट कंबाइन के कैप्टन भीथ यश कुमार वर्धा को ही नियुक्त किया गया है यश अपने खेल से पूरे छत्तीसगढ़ को प्रभावित कर चुके हैं यह अपने ऐतिहासिक प्रदर्शनों के कारण पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं अंडर सिक्सटीन सीएससीएस कंबाइंड के भी कैप्टन यश कुमार वर्धा रह चुके हैं अंडर 16 के एलीट ग्रुप के मैसेज पोस्टपोन होने के कारण अंडर 14 के टूर्नामेंट को सीएससीएस द्वारा आयोजित किया जा रहा है पहली बार ऐसा होगा कि नारायणपुर जैसे छोटे जिले से इतनी अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की प्लेट कंबाइन टीम मे छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम का हिस्सा है एवं ना केवल हिस्सा है बल्कि यस तो दोनों टीम की कप्तानी का भी एक शानदार और अवसर प्राप्त हुआ है यश और वीर सिंह बंजारे अंडर सिक्सटीन प्लेट कंबाइन टीम का भी हिस्सा चुके हैं नारायणपुर के क्रिकेट तथा क्रिकेटिंग टैलेंट को छत्तीसगढ़ में एक विशेष स्थान प्राप्त हो चुका है लगातार हर ऐज ग्रुप में नारायणपुर के बच्चे प्लेट कंबाइन टीम तथा छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की बोर्ड टीम में भी में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं पूरे बस्तर से नारायणपुर जिले से सबसे अधिक सिलेक्शन हो रहे है अंडर 14 बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सबसे कम उम्र की ऐज ग्रुप प्रतियोगिता होती है सभी राज्य क्रिकेट संघों का अंडर फोर्टीन एवं अंडर सिक्सटीन किस टीम में विशेष ध्यान होता है यही बच्चे आगे चलकर भविष्य मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में तथा उसका प्रतिनिधित्व करने में तथा आगे ले जाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं अंडर 16 तथा अंडर 14 सीएससीएस कंबाइन टीम में जगह बनाने में नारायणपुर पूरे छत्तीसगढ़ में इस वर्ष श्रेष्ठ पर खड़ा हुआ है सबसे ज्यादा प्लेयर्स नारायणपुर से ही प्लेट कंबाइन टीम में आए हैं बच्चों एक कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि वह क्रिकेट जैसे खेल जिसमें अपेक्षाकृत सभी खेलों के मुकाबले सबसे अधिक कंपटीशन होता है सबसे अधिक लोकप्रिय तथा सबसे अधिक खेले जाने वाला खेल माना जाता है सभी बच्चे लगातार कुछ वर्षों से कड़ी परिश्रम कर रहे सभी बच्चे कांकेर 2 जनवरी 2022 होने वाले एलीट ग्रुप के मैसेज के लिए कांकेर के रवाना हो चुके हैं जहां पर कुछ दिनों के कैंप के बाद एलिट ग्रुप के मैसेज खेलेंगे तथा उसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ में टीम में आकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करेंगे नारायणपुर के सभी खेल प्रेमियों के लिए यह बहुत हर्ष का विषय है सभी ने प्लेयर्स तथा कोच बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।।।

Exit mobile version