अपडेट: BSF कैंप के पास माओवादीयो ने फोड़ डाला पानी टंकी पंप हाउस को और अपनी मौजूदगी बताई है, और दी है चेतावनी रावघाट लोहा खदान चलाना बंद करो । : नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर जयसवाल ने की है घटना की पुष्टि

 

बीएसएफ कैंप के पास माओवादीयो ने फोड़ डाला पानी टंकी पंप हाउस को और अपनी मौजूदगी बताई है, और दी है चेतावनी रावघाट लोहा खदान चलाना बंद करो । : नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर जयसवाल ने की है घटना की पुष्टि

 

नारायणपुर के थाना भरण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजरेल (8 किलोमीटर दक्षिण दिशा) में स्थित बीएसएफ कैंप से 1 किलोमीटर आगे पश्चिम दिशा में स्थित पानी सप्लाई (Water pamp) हाउस को माओवादियों के द्वारा दिनांक 27.12 21 के बीती रात को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है साथ ही पंपलेट,बैनर भी लगाया गया है तत्संबंध में में सूचना प्रेषित की गई थी जो घटनास्थल से थोड़े दूर आगे लगभग 11.20 बजे माओवादियों द्वारा ब्लास्ट किया गया है । जिसमें दो ग्रामीण घायल है जिन्हें उपचार हेतु (01) सेख असलम पिता बाबा जान उम्र 36 निवासी आंध्र प्रदेश (मुंशी), (02) पवन पात्र पिता मेहरू राम पात्र उम्र 40 वर्ष निवासी ताड़ोकी ( BSP Lobular) उक्त दोनों को चेहरा एवं हाथ में चोटे आई है । जिन्हें उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version