नारायणपुर पुलिस की नेक कार्य 04 साल की बिछड़ी बच्ची को उसके परिजन से मिलवाया
आज साप्ताहिक बाजार नारायणपुर में बिछड़ी बच्ची संगीता मण्डावी पिता पीपीड़ उम्र 4 वर्ष जाति गोंड़ निवासी रांधना थाना बेनूर जो अपने माँ के साथ बाजार आई थी जो साप्ताहिक बाजार नारायणपुर में गुम होकर अपने माँ से बिछुड़ गई थी,, उसकी माँ ढूंढ कर थक और अपने घर चली गई थी,, जो बच्ची थाना नारायणपुर पुलिस* को मिलने पर पुलिस द्वारा मामला छोटी बच्ची से संबंधित होने से तत्काल उसके परिजन के बारे में पता साजी किया गया जो उसकी बड़ी माँ श्रीमती मंगाय करंगा निवासी तेरदुल मिलने पर उसके बड़ी माँ के सुपुर्द किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी श्री मनोज बंजारे से बात करने पर बताया कि इसमें स्वयं के साथ साथ उप निरीक्षक प्रहलाद साहू, आरक्षक बघेल, आरक्षक सुनील साहू, महिला आरक्षक सावित्री भगत की भूमिका रही।