अबूझमाड़ के बीहड़ बीराबाल क्षेत्र में पहुंचकर कर रहे हैं मानव सेवा , पगडंडी से पहाड़, नदी नालों को पार कर दे रहे हैं स्वास्थ्य लाभ और दवाइयां

अबूझमाड़ के बीहड़ बीराबाल क्षेत्र में पहुंचकर कर रहे हैं मानव सेवा , पगडंडी से पहाड़, नदी नालों को पार कर दे रहे हैं स्वास्थ्य लाभ और दवाइयां ।

नारायणपुर: स्वस्थ तन स्वस्थ मन आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर योजना अंतर्गत नारायणपुर जिले के दूरस्थ पहुंचविहीन आश्रम छात्रावास के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवम मुफ्त दवा वितरण साथ ही साथ मौसमी बीमारियों से बचने के उचित उपाय डॉक्टर ओम प्रकाश उपाध्याय द्वारा हर माह अबूझमाड़ के प्रत्येक आश्रम मे जाकर बताए जा रहे हैं ।


अबूझमाड़ का भौगोलिक स्थिति भारत देश के उन बीहड़ों में शामिल है जहां आज भी सरकार की पहुंच नहीं है यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सलवाद के कब्जे में है जहां जाने के लिए ना तो रास्ता है ना ही दूरसंचार की कोई व्यवस्था है क्षेत्र में भाषा का भी बड़ी समस्या है। ऐसे में इस इलाका में अगर कोई काम करे तो कैसे करें डॉ उपाध्याय से चर्चा के दौरान बात हुई तो बताएं कि अबूझमाड़ के लोग बड़े ही सीधे-साधे हैं उन तक मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें से एक स्वास्थ्य भी है।
आश्रम शाला में रहने वाले बच्चे इन दिनों मलेरिया टाइफाइड और मौसमी बीमारी के चपेट में आए हुए हैं समय पर दवा पानी और इलाज सही होने पर इन बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है पर इलाज नहीं हो पाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है क्षेत्र इस प्रकार बना हुआ है जहां पहुंचना बहुत मुश्किल होता है रास्ते के नाम पर पगडंडी या है कई ना नदी नालों को पार करके जाना होता है हमारा खुद का शरीर भी पहुंच कर जवाब दे देता है और वहां पहुंच कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करना होता है इन दिनों लगातार हमारी टीम इस क्षेत्र में सेवा दे रही है।

बच्चों के साथ साथ हम उन ग्रामीणों का भी इलाज करते हैं जो कई प्रकार के बीमारियों के चपेट में आए हुए हैं रहते हैं कई साधारण से जानकारियों के अभाव से ही क्षेत्र में बीमारियां लगी हुई है। जिसे हम उन्हें घरेलू उपचार से ठीक करने की तरीका भी देते हैं।

Exit mobile version