करीयामेटा कैम्प के पास जवान आया आईईडी ब्लास्ट के चपेट में एक जवान हुवा घायल , नारायणपुर धौड़ाई  बारसूर मार्ग

करीयामेटा कैम्प के पास जवान आया आईईडी ब्लास्ट के चपेट में एक जवान हुवा घायल , नारायणपुर धौड़ाई  बारसूर मार्ग की घटना

नारायणपुर से बारसूर मार्ग में आज नक्सलियों ने जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए कई आईडी प्लांट कर रखे थे जिसकी चपेट में आने से एक जवान को  हल्कीसी आई है चोट । जवान है सुरक्षित । वही जवानों ने 4 आईईडी भी किये बरामद मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों के सूचना पर DRG के जवान निकले थे गस्त पे , जवानों द्वारा लगातार नारायणपुर बारसूर मार्ग को चालू करवाने के लिए क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चालू रखा है जिस पर नक्सलियों ने भी अपना नजर बनाए रखे हुए हैं इसी बीच आज लगभग आधे दर्जन आईडी लगा रखे थे जिसकी चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने की ।

Exit mobile version