नक्सलियों ने ओरछा के गुदाड़ी में सड़क निर्माण में लगे 1 जेसीबी सहित 2 टेक्टर को आग के हवाले किया : एसपी गिरजा शंकर जयसवाल ने की घटना कि पुष्टि।
नारायणपुर
नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए नारायणपुर जिले के विकासखंड ओरछा में गुदाड़ी ग्राम में सड़क निर्माण में लगे 1 जेसीबी और 2 ट्रेक्टर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना आज दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है, घटना के बाद से ही ओरछा गुदाड़ी मार्ग अवरोधित है ।
अबूझमाड़ में लगातार विकास कार्य चल रही है जिसको देखते हुए नक्सली सक्रिय होकर विकास कार्य में रोड़ा डाल सफलता हासिल कर रहे हैं, और अपने कायराना करतूत में सफल पा रहे हैं।
बीते कई दिनों से क्षेत्र में नक्सलियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है।