रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के छात्रा कु. कमलेश्वरी पोटाई अबूझमाड़ मोहन्दी का चयन छत्तीसगढ़ के अंडर-17 वॉलीबाल टीम में हुआ है, जो 22 दिसंबर को कोलकाता में U-17 ओपन नेशनल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व करेगी।

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के छात्रा कु. कमलेश्वरी पोटाई अबूझमाड़ मोहन्दी का चयन छत्तीसगढ़ के अंडर-17 वॉलीबाल टीम में हुआ है, जो 22 दिसंबर को कोलकाता में U-17 ओपन नेशनल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व करेगी।

विवेकानंद विद्यापीठ के बालिकाओं के वॉलीबाल कोच सुश्री ललिता नायक भी छत्तीसगढ़ टीम के कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
कु. कमलेश्वरी 2019-20 सत्र में U-14 में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबाल में छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व की है। साथ कमलेश्वरी गोला फेंक (शॉर्टपुट) में पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व की है तथा U-14 में पूरे भारत में 6 रैंक रही। इसी उपलब्धि के लिए इस साल श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जन्म दिन पर कमलेश्वरी को आयरन लेडी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
कु. कमलेश्वरी वॉलीबाल के अलावा एथेलेटिक्स में इस वर्ष भी U-17 शॉर्टपुट में राष्ट्रीय स्तर चयनित हुई है तथा U-17 रिले रेस में भी चयनित हुई है।

Exit mobile version