नारायणपुर टीम को फाइनल में वीरता पूर्वक हार मिलने के बाद  C.S.C.S प्लेट कंबाइन u16 में नारायणपुर के चार खिलाड़ियों  का हुआ चयन।

 

 

 

 

 

 

 

नारायणपुर टीम को फाइनल में वीरता पूर्वक हार मिलने के बाद  C.S.C.S प्लेट कंबाइन u16 में नारायणपुर के चार खिलाड़ियों  का हुआ चयन।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नारायणपुर अंडर 16 की टीम ने कई ऐतिहासिक रिकार्डो के साथ फाइनल तक का सफर तय किया था बेशक ही नारायणपुर की टीम फाइनल में हार गई हो परंतु उत्कृष्ट प्रदर्शन करना तथा नारायणपुर जैसे छोटे जिले जहां पर खेल की सुविधाएं लगभग ना के बराबर है वहां से छत्तीसगढ़ के फाइनल तक का सफर तय करना एक काबिले तारीफ तथा सराहनीय कार्य रहा है तथा खेल की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर जो मिला था उसको नारायणपुर के बालकों ने भली भाती भुनाया है फाइनल तक के सफर में अनेक ऐसे परफॉर्मेंस थे जिसे सिलेक्टरों ने बड़ी बारीकी से देखते हुए
उन्हें छत्तीसगढ़ के प्लेट कंबाइन टीम में सेलेक्ट करने का कारण प्राप्त हुआ क्रिकेट संघ द्वारा प्लेट कंबाइन अंडर 16 की घोषणा की है जिसमें नारायणपुर के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा की प्लेट कंबाइंड टीम में नारायणपुर के 4 प्लेयर एक साथ एक ही टीम में हो साथ ही साथ छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइन टीम में पहली बार ऐसा हुआ है कि नारायणपुर का कोई प्लेयर वहां का कैप्टन भी हो इस अंडर सिक्सटीन प्लेट कंबाइन टीम का कैप्टन यश‌ वर्धा को बनाया गया है जिन्होंने ऐतिहासिक यह स्थान प्राप्त किया यश वर्धा अंडर 14 के प्लेयर है जिनका अंडर 16 में सिलेक्शन हुआ है केवल सिलेक्शन हुआ है बल्कि वहां के कप्तान भी है 4 प्लेयर इस प्रकार हैं।


वीर सिंह बंजारे पिता सिंह बंजारे,
राहुल जैन पिता पवन जैन ,
गौरव नाग पिता लोकेश नाग
,यश पर्दा पिता   रामसिंह वर्धा
सभी प्लेयर सीएससीएस प्लेट कंबाइन में 19 12 2021 से लगने वाले कैंप में सम्मिलित हो रहे हैं कुछ दिनों का कैंप लगने के बाद सभी बच्चों का मैच एलिट ग्रुप की टीमों के साथ होगा निश्चित तौर पर सभी बच्चों का उद्देश्य अपने उत्कृष्ट खेल से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की टीम में आना जोकि 2022 में होने वाले बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे होगा 16 सदस्य टीम दल्ली राजहरा में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कोच के साथ अभ्यास कर रही है सभी बच्चों का चयन नारायणपुर में नए बच्चों तथा उनके माता-पिता को खेल के प्रति आकर्षण पैदा करेगा आने वाले कुछ समय में नारायणपुर में खेल को लेकर और लोगों की मानसिकता मैं बड़ा बदलाव आया है‌ बच्चे तथा पालक दोनों ही खेल तथा पढ़ाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटीज में भी रुचि दिखा रहे हैं इन बच्चों के सिलेक्शन थे नारायणपुर में खुशी की एक लहर है सभी खेल प्रेमी तथा क्रिकेट प्रेमी सीनियर क्रिकेटर ने भी चारों बच्चों को बधाई तथा आने वाले मैसेज के लिए शुभकामनाएं दी है तथा सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द नारायणपुर से भी कोई बच्चा भारतीय टीम तथा उच्चतम लेवल तक पहुंच कर नारायणपुर तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें सभी बच्चे लगातार कुछ वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं लगातार अभ्यास का ही यह फल है ।


कि आज उन्हें छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की टीम में आने का मौका मिला है सभी बच्चों ने अपने सिलेक्शन का लिए अपने माता पिता तथा अपने कोच पुष्पेंद्र शर्मा को दीया है

Exit mobile version