C.S.C.S के किसी टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अंडर 16 की टीम
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा u 16 डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायणपुर का शानदार प्रदर्शन जारी है नारायणपुर की टीम ने पहले कांकेर को उन्हीं के मैदान में आउट्राइट एक पारी और 330 हराते हुए शानदार 7 पॉइंट अर्जेंट किए तथा 5-6 तारीख को बस्तर के खिलाफ मैच में बस्तर को एक बारी और 484 से हराते हुए 7 पॉइंट और अर्जित किया तथा अपने पूल में टॉप कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है बस्तर के खिलाफ वीर सिंह बंजारे ने 7 विकेट देवेश उर्वशा ने 7 विकेट राहुल जैन ने 5 विकेट तथा निहाल तिवारी ने एक विकेट लिया इसी के साथ साथ बेटिंग में भारतीय इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी यश वर्धा की 355 रन नाबाद तथा गौरव ने 109 रनों की पारी खेली साथ साथ सुमित जैन ने 76 रनों की पारी खेली पूरी टीम के सहयोग से ही बस्तर को आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली सेमी फाइनल 12-13 दिसंबर को का भिलाई या कांकेर में होगा सीएससीएस नारायणपुर की टीम 11 तारीख को नारायणपुर से सेमीफाइनल के लिए रवाना होगी 18 सदस्य टीम का मनोबल बहुत उच्चतम स्तर पर है।
नारायणपुर के सभी शुभचिंतक नारायणपुर को सेमीफाइनल में जीत कर फाइनल में देने की चेष्टा कर रहे हैं सभी आशा कर रहे हैं कि नारायणपुर की टीम सेमीफाइनल में जीत कर फाइनल तक का सफर तय करें जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइन टीम में आ सके नारायणपुर की टीम अभी तक के इतिहास में सबसे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगे तथा अगला मैच उम्मीदों का एक नए अध्याय लिखेगा।