नारायणपुर:
खेल प्रेमियों के लिए लगातार बड़ी खुशखबरी नारायणपुर के नीलय और चेतन खेलेंगे विजय मर्चेंट ऑल इंडिया ट्रॉफी ..
नारायणपुर जिले के दो बच्चे निलय कुमार जैन पिता तरुण कुमार जैन तथा चेतन चेतन श्रीवास छत्तीसगढ़ C.S.C.S की तरफ से विजय मर्चेंट ऑल इंडिया अंडर 16 मैं खेलेंगे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जुलाई 2021 में हुई अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड सिलेक्शन कैंप में 40 सदस्य टीम में में अपनी जगह पक्की की थी जो कैंप जो कैंप 23/11/2021 राजधानी रायपुर में लगा था सिलेक्शन मैसेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोनों प्लेयर का सिलेक्शन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अंडर 16 टीम में हुआ है पूरे बस्तर क्षेत्र से मात्र नारायणपुर से ही 2 प्लेयर्स का सिलेक्शन हुआ है जोकि आने वाले कुछ दिनों में सीएससीएस की तरफ से वरोड़ा ( गुजरात ) में होने वाली में B.C.C.I द्वारा आयोजित मुंबई और विदर्भ के साथ त्रिकोणी टूर्नामेंट का अभ्यास मैच खेलेंगे जिसके बाद 5 जनवरी से होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटका
रवाना होंगे नारायणपुर जिले से पहले दो बच्चे होंगें जो छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगें निलेय जैन जो कि एक ऑफ स्पिनर है तथा चेतन जो एक ओपनर बैट्समैन है दोनों अपने परफॉर्मेंस से छत्तीसगढ़ को जीत दिलाने तथा अपने आप को क्रिकेट के क्षेत्र में और ऊपर जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे पिछले कई वर्षों के निरंतर प्रयासों से ही आज दोनों बच्चे बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे दोनों बच्चों के सलेक्शन से जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री कमलजीत सिंह आहूजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है है दोनों बच्चों के सिलेक्शन से नगर के सभी खेल प्रेमियों में हर्ष का मुहोल है।