रेल सुविधा से वंचित नारायणपुर जिला 70 साल से सुन रहे  है यहां चलेगी रेलगाड़ी आश्वासन सरकार की

 

रेल सुविधा से वंचित नारायणपुर जिला 70 साल से सुन रहे  है यहां चलेगी रेलगाड़ी आश्वासन सरकार की

पूरी दुनिया में रेल सुविधा की बात की जाए तो भारत देश पूरी दुनिया में टॉप 10 में जगह बना ली है, पर भारत देश के मध्य में स्थित कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आज भी रेल सुविधाओं से वंचित है वैसा ही एक नाम नारायणपुर जिला भी हैं।


नारायणपुर जिला छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे छोटा जिला हैं, इस जिले में मात्र दो ब्लॉक है, नारायणपुर और दूसरा अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक है,
अबूझमाड़ ओरछा तहसील आज भी अंसर्वेड हैं । कहा देश दुनिया से अलग सा माहौल है,

शासन आज भी रेल लाइन के बहाने लौह अयस्क निकालने में लगी हुई है। नारायणपुर जिला के उत्तर दिशा में रावघाट लौह खदान और दक्षिण दिशा में आमदई लौह खदान में अपार खनिज संपदा मौजूद है। जिसे निकालने में शासन पुरजोर मेहनत कर रही है।

माओवादियों के कारण रुका हुआ है अपार खनिज संपदा का कार्य


क्षेत्र में नक्सलवाद का बोलबाला चलता है जहां पर नक्सलियों का जल ,जंगल और जमीन का अधिकार मांगते बैनर पोस्टरों में अक्सर दिखते हैं, और कई बड़े घटनाओं को अंजाम देते हैं।

 

Exit mobile version