नक्सलियों ने किया सात दिनों के पीएलजीए वर्षगांठ का एलान, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने फेंका पर्चा

रावघाट एरिया कमेटी माओवादी संगठन की कार्रवाई

सुशील सलाम- जिला कांकेर

नक्सलियों ने किया सात दिनों के पीएलजीए वर्षगांठ का एलान, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने फेंका पर्चा, कोयलीबेड़ा के एनीकट से मरकानार गांव तक पोस्टरबाजी, पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,

पोस्टर में दण्डकारण्य में ड्रोन व भारतीय सेना उतारने हमले का विरोध करने, जंगल जमीन पर जनता को अधिकार देने, आरएसएस के निर्देशन पर फासिस्ट भाजपानीत केन्द्र सरकार द्वारा किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, मानव अधिकार-सामाजिक कार्यकर्ता, वकीलों पर चलाये जा रहे फासीवादी हमले का तीव्र विरोध करने की बातें लिखी गई है।

क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगाये जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version