जांजगीर चाँपा जिले के फगुरम क्षेत्र में इट भट्टे के मैदान में जुआड़ियों का मेला लगा हुआ था इसी बीच पुलिस के पहुंचते ही जुवाडिओ में हड़कंप मच गया

जांजगीर चाँपा

धर्मेश देवांगन

जांजगीर चाँपा जिले के फगुरम क्षेत्र में इट भट्टे के मैदान में जुआधर्मेशड़ियों का मेला लगा हुआ था इसी बीच पुलिस के पहुंचते ही जुवाडिओ में हड़कंप मच गया कई जुआड़ी मौके से फरार वही 15 जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े पुलिस ने जुआड़ियों के पास से 31 हजार 100 रुपये जप्त किया है,पकड़े गए अधिकतर जुआड़ी फगुरम ओर अड़भार चौकी क्षेत्र के बताए जा रहे है सभी आरोपियो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है,,वही इस मामले में पुलिस की कार्यवाही सवालों के घेरे में आ रही,क्योंकि जिस जुए के फड़ में पुलिस ने रेड कार्यवाही की है वहाँ लाखो के दांव के साथ बड़ी संख्या में जुवाडिओ की होने की बात कही जा रही है मगर पुलिस के हाथ केवल 15 जुआड़ी ओर केवल 31 हजार रुपये लगना ये समझ से परे है वही पुलिस ने कार्यवाही में केवल नगद रुपये ही जप्त किया है मौके से जुवाडिओ की गाड़ियां जप्त नही की गई इससे भी कही न कही इस कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है।

 

Exit mobile version