आंतरिक सुरक्षा सलाहकार  के. विजय कुमार ने किया अबुझमाड़ का भ्रमण

नक्सलियों पर काबू पाने के लिए अबूझमाड़ में विशेष तैयारी

आंतरिक सुरक्षा सलाहकार  के. विजय कुमार ने किया अबुझमाड़ के सोनपुर का भ्रमण, सुरक्षा संबंधी लिया जायजा

आज  आंतरिक सुरक्षा सलाहकार श्री के. विजय कुमार जिला नारायणपुर के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होने जिला के घोर नक्सल प्रभावित अंचल अबुझमाड़ के सोनपुर का भ्रमण किया, वहां उन्होने 53वीं बटालियन आईटीबीपी कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण कर जवानों से चर्चा की। इसके बाद उन्होने वरिष्ट अधिकारियों और डीआरजी टीम प्रभारियों की मीटिंग ली। थाना सोनपुर में उन्होनेे जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई किया, उन्होने अधिकारियों और डीआरजी कमाण्डर्स को निर्देशित किया कि आगामी 7माह तक निरंतर प्रभावी नक्सल अभियान संचालित किया जावे।

आंतरिक सुरक्षा सलाहकार श्री के. विजय कुमार ने हाल ही में पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के नेतृत्व में 10 लाख रूपये की ईनामी नक्सली, कंपनी नंबर-06 का कमाण्डर साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर नुरेटी के एनकाउण्टर करने पर पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर और डीआरजी जवानों की तारीफ की। उन्होने कहा अपेक्षा है कि नारायणपुर पुलिस आगामी दिनों में इसी तरह प्रभावी नक्सल अभियान करते हुए नक्सलवाद के खात्मे के लिये विशेष किर्तिमान स्थापित करेगा। श्री कुमार ने कहा कि जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास में पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है अतः न सिर्फ प्रभावी नक्सल अभियान संचालित किये जाये. वरन् क्षेत्र के विकास कार्यों और यहां के आम नागरिकों के सर्वांगीण विकास में भी उल्लेखनीय कार्य करें।

आंतरिक सुरक्षा सलाहकार श्री के. विजय कुमार के सोनपुर प्रवास के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा, महानिरीक्षक श्री बी.के. मेहता (बीएसएफ), महानिरीक्षक श्री संजीव रैना (आईटीबीपी), उप महानिरीक्षक श्री अखिलेश्वर सिंह (बीएसएफ), पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल (आईपीएस) सेनानी श्री भानूप्रताप सिंह (45वीं बटालियन, आईटीबीपी), सेनानी श्री समर बहादूर सिंह (29वीं बटालियन आईटीबीपी), उप सेनानी श्री पूदम सिंह बग्गा (53वीं बटालियन, आईटीबीपी), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर और उप पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार सहित जिले के पुलिस वरिष्ट अधिकारी और डीआरजी कमाण्डर्स उपस्थित रहे।

Exit mobile version