Chhattisgarh: दंडकारण्य दर्पण के वायरल वीडियो का छत्तीसगढ़ वनमंत्री ने लिया संत्ञान, दिव्यांग बच्चा को दिया विलचेयर और ट्राई साइकिल 

दंडकारण्य दर्पण के वायरल वीडियो का छत्तीसगढ़ वनमंत्री ने लिया संत्ञान, दिव्यांग बच्चा को दिया विलचेयर और ट्राई साइकिल

 

24 घंटा के अंदर समाज कल्याण विभाग नारायणपुर की ओर से प्रवीण नूरेटी पिता राजेंद्र नूरेटी सोनपुर बांधपारा निवासी पहली कक्षा का छात्र को छत्तीसगढ़ शासन वनमंत्री केदार कश्यप ने विलचेयर और ट्राईसाईकिल दिलाया ।

प्रवीण जन्म से ही दिव्यांग है और चलने में असमर्थ है सोनपुर बाजार देखने जाने की उत्सुकता की दंडकारणीय दर्पण वेब पोर्टल वायरल हुए वीडियो का राज्य वनमंत्री राज्य केदार कश्यप ने संज्ञान लिया है ।

 

उन्होंने इुस पूरे वीडियो की जांच के निर्देश जिला अधिकारियों को दिया 

 

बच्चे के हाथ के बल से चलने का वीडियो देख लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दिया मुश्किल से चल पाता है प्रवीण पहली कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा के उत्सुकता दोस्तों के साथ बाजार देखन जाने में बड़ी दिक्कत हो रहा हैं।

सोनपुर नारायणपुर जिला में नक्सल प्रभावित गांव में आता है जहां कभी लोग जाने से डरते थे अब नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य हो रहे हैं आम लोगों की मूलभूत सुविधा को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बड़ी तेज गति से पूरा कर रही है क्षेत्र में अब रोड बिजली नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा हैं आम लोगों की छोटी बड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण किया जा रहा है।

 

ऐसे में उसे क्षेत्र के दिव्यांग हुए लोगों को भी सरकार उपकरण मुहैया कर रही है जिस पर क्षेत्र केवल मंत्री ने कुछ ही घंटे में वीडियो देख संबंधित विभाग को उपकरण दिलवाने को कहा। नारायणपुर समाज कल्याण विभाग ने इस पर तुरंत कार्रवाई की और दिव्यांग बच्चा को ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर प्रदान किया।

 

वनमंत्री केदार कश्यप ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विभाग को मामले में तुरंत समस्या हल करने के निर्देश दिए।

24 घंटा के अंदर हआ काम पूरा

मंत्री के हस्तक्षेप के बाद जन्म से दिव्यांग बच्चा को सिर्फ 24 घंटे के भीतर उपकरण दिए गए. इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने दिव्यांग बच्चे किसी प्रकार की समस्या होने पर सहायता करने की बात कही है। यह पूरा घटनाक्रम किसी राहत से कम नहीं था ।

Exit mobile version