दंडकारण्य अपडेट: माओवादियों ने सरपंच पति की हत्या कर एक जेसीबी को आग के हवाले किया है

नेलनार एरिया कमेटी ने घटना को अंजाम दिया।

माओवादियों ने सरपंच पति की हत्या कर एक जेसीबी को आग के हवाले किया है ।

नारायणपुर: के करमरी ग्राम पंचायत में माओवादियों ने सरपंच पति बिरजू का निर्मम हत्या कर एक जेसीबी को आग के हवाले क्या है , नारायणपुर से लगभग 22 किलोमीटर दूर की घटना है। इस क्षेत्र में कई दिन से नक्सलियों का उत्पात देखने को मिल रहा था, आम जनता के बीच अपना दबदबा कायम रखने के लिए इस प्रकार की घटना अंजाम देते रहते हैं, बता दे की
आम जनता के बीच कभी-कभी इस प्रकार दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम देते रहते हैं , ताकि आम जनता के बीच नक्सलियों का आतंक बरकरार रहे।
पिछले कई सालों से क्षेत्र में विकास कार्य तीव्र गति से हो रही थी, जिसे देख नक्सली आक्रोशित हो गए हैं । नक्सली अपना दबदबा कायम रखने के लिए ये घटना को अंजाम दिये है।

सरपंच पति बिरजू पर आरोप है कि ग्राम करमरी पंचायत में शासन की योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचाने जैसे रोड पुल पुलिया तालाब भवन बनवाने का कार्य करवाया जा रहा था जिसे पूर्व में भी नहीं बनवाने के लिए मना करवाया गया था सरपंच पति बिरजू द्वारा इस बात को अनसुना करने की सजा दी गई, इस घटना को माओवाद के नेलनार एरिया कमेटी घटना को अंजाम दिया गया है, और हत्या की वजह पोस्टर, पंपलेट, बैनर के द्वारा इसका खुलासा हो पाया है।

Exit mobile version