Chhattisgarh: धमतरी में सम्मानित हुईं संभाग की प्रतिभायें 

धमतरी में सम्मानित हुईं संभाग की प्रतिभायें

 

भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा छ.ग.के प्रथम शहीद क्रांतिवीर गेंदसिंह नायक की पुण्य स्मृति में आयोजित समारोह में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों के 6 विभूतियों को राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। गोण्डवाना भवन, धमतरी में आयोजित सम्मेलन में राज्य भर के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए।

आदिवासी समाज के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्थान के कार्य के साथ सामाजिक – सांस्कृतिक क्षेत्र में अन्य समुदाय के साथ समन्वय, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, नशामुक्ति, युवा वर्ग एवं महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण योगदान को दृष्टिगत करते हुए नारायणपुर जिले से श्रीमती हीना नाग को सावित्रीबाई फुले शिक्षा रत्न अवॉर्ड एवं कोण्डागांव जिले के शर्मा शांडिल्य, नंदकुमार प्रधान,कांकेर जिले के चूड़ामणि पात्र,ढालसिंह पात्र और कन्हैयालाल पात्र को अकादमी द्वारा गैंदसिंह नायक स्वाभिमान अवॉर्ड से नवाजा गया।

18 जनवरी, रविवार को समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरदास मानिकपुरी, विशिष्ट अतिथि अ.भा.आदिवासी हल्बा/हल्बी समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिवकुमार पात्र, राष्ट्रपति पुरस्कृत अंतर्राष्ट्रीय कलाकार करमा सम्राट घनश्याम सिंह ठाकुर, अकादमी की संरक्षक श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि एवं प्रांताध्यक्ष प्रो.जी.आर.बंजारे ‘ ज्वाला ‘के करकमलों से उक्त सम्मान प्रदान किया गया।

अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष चयनित लेखकों, कवियों, साहित्यकारों, शिक्षकों,कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

बस्तर संभाग के विभूतियों को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर डॉ.कृष्णपाल राणा, डॉ.भागेश्वर पात्र,अमित नाग,देवेन्द्र पात्र, नीलकंठ कुदराम, डॉ.उत्तम पात्र,राजू विकास नायक,दामेसाय बघेल, घनश्याम पात्र आदि शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version