Chhattisgarh: नारायणपुर में आदिवासी युवाओं को अपनी संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने हेतु पाँच दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

नारायणपुर में आदिवासी युवाओं को अपनी संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने हेतु पाँच दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

नारायणपुर जिले के बड़े जम्हरी में आदिवासी समाज की नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परम्परा और सामाजिक नियमों से जोड़ने के उद्देश्य से कोया पुनेम एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित पाँच दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समाज के वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों ने युवक-युवतियों को कोया पुनेम, अर्थात पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों और परम्पराओं की जानकारी दी तथा उन्हें आज के संवैधानिक नियमों के अनुरूप जीवन में अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को अपने गाँव और परिवार के संरक्षण, ग्राम सीमा निर्धारण, तथा पेसा कानून (PESA Act) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और इसके पालन की आवश्यकता को समझाया गया।
कार्यशाला में भाग लेने वाले युवाओं ने बताया कि इस पाँच दिवसीय शिविर से उन्हें सामाजिक संस्कृति, परम्परा और उनके व्यवहारिक पालन को गहराई से समझने का अवसर मिला। युवाओं ने संकल्प लिया कि वे इन सीखों को अपने घर और गाँव में लागू करने के साथ-साथ अन्य लोगों

Exit mobile version