
नारायणपुर विधानसभा में सुशासन की गूंज : सड़क से लेकर जलाशय तक मंत्री केदार कश्यप ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
नारायणपुर को मिला विकास का नया पैकेज – सड़क, पुलिया, पंचायत भवन, जलाशय सहित 03 करोड़ 46 लाख की योजनाओं का क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ
*अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना डबल इंजन की सरकार का संकल्प – कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप*
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वनमंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान आज नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत नवीन तुरपुरा एवं कोटगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 03 करोड़ 46 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले इन विकास कार्यों से सड़क एवं आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी तथा क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा।
वनमंत्री श्री कश्यप ने गुरूवार को नवीन तुरपुरा में 2 करोड़ 95 लाख 28 हजार रुपये की लागत से होने वाले तुरपुरा जलाशय बांध के ऊपर गिट्टी कार्य, नवीन स्लूस, वेस्ट वियर कार्य तथा नहर लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत कुम्हली के मुण्डागुड़ा में 5 लाख रुपये की लागत से रंगमंच निर्माण, एवं ग्राम पंचायत केशरपाल में उसरीगुड़ा से नहरनी पहुंच मार्ग पर 5 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत केशरपाल में 7 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए मंगियापारा से मुख्य मार्ग तक 226 मीटर सीसी सड़क निर्माण तथा ग्राम पंचायत सोरगांव में 7 लाख रुपये की लागत से होने वाले हीरा घर से भागमन घर तक 226 मीटर सीसी सड़क निर्माण का लोकार्पण किया।
इसके बाद ग्राम पंचायत कोटगढ़ में 20 लाख रुपये की लागत से होने वाले नवीन पंचायत भवन निर्माण का भूमिपूजन एवं सोलेमेटा में 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित अक्षय घर से पंचू घर तक सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया।
वनमंत्री केदार कश्यप ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ये कार्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि बस्तर के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। उन्होंने कहा कि जलाशय, पुलिया, पंचायत भवन और सीसी सड़क जैसी आधारभूत संरचनाएँ क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाएँगी। किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा ग्रामीणों को बेहतर संपर्क मार्ग उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार की प्राथमिकता है कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और अबूझमाड़ व बस्तर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएँ सुनिश्चित हों। वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि किसान हो, मजदूर हो या महिला वर्ग, हर वर्ग को शासन की योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुँचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा गरीबों और वंचितों के उत्थान को प्राथमिकता दी है।
वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि पाँच-छह वर्ष पहले की स्थिति को देखें तो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस योजना को रोककर रखा। इससे गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया गया। आज भाजपा सरकार और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि हर गरीब को उसका घर मिले और उसका सपना साकार हो।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में गरीबों और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएँ लागू की जा रही हैं। हाल ही में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने की पहल की गई है। यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार गरीबों के घर बनाने से लेकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने तक हर क्षेत्र में काम कर रही है। यही संकल्प है – गरीब, किसान, मजदूर और महिला वर्ग को सम्मानजनक जीवन देना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना।
वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि शासन की योजनाएँ केवल कागज़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि धरातल पर हर परिवार तक पहुँच रही हैं। आज का यह अवसर इस बात का प्रमाण है कि बस्तर की धरती पर विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि मिलकर हम बस्तर को प्रगति, सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक बनाएँगे।