Chhattisgarh: कभी हिंसा, हथियार और अशान्ति के पर्याय थे; अब शांति की दौड़ की कर रहे तैयारी — अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 में दौड़ेंगे 140 से अधिक पुनर्वासित माओवादी

 

 

कभी हिंसा, हथियार और अशान्ति के पर्याय थे; अब शांति की दौड़ की कर रहे तैयारी — अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 में दौड़ेंगे 140 से अधिक पुनर्वासित माओवादी

पुनर्वासित माओवादियों ने दौड़ा 5 किलोमीटर अभ्यास मैराथन।*

मैराथन में भाग लेने के लिए रोज कर रहे हैं पीटी, योगा और दौड़ का अभ्यास।

लाइवलीहुड कॉलेज नारायणपुर में कौशल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं 140 पुनर्वासित माओवादी।

 

 

आज दिनांक 14-01-2026 को लाइवलीहुड कॉलेज में कौशल शिक्षा प्राप्त कर रहे 140 से अधिक पुनर्वासित माओवादियों ने लाइवलीहुड कॉलेज परिसर से 5 किलोमीटर दौड़कर मैराथन का अभ्यास किया, तत्पश्चात मैराथन में भाग लेने के लिए अपना आनलाइन पंजीयन कराया है। ये पुनर्वासित लोग मैराथन तिथि की घोषणा के साथ ही अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 में भाग लेने के लिए लगातार पीटी, योग और दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं। मैराथन मे भाग लेने पंजीयन कराने वाले पुनर्वासित माओवादियों की संख्या यह दर्शाती है कि परिवर्तन संभव है और संवाद, अवसर तथा सकारात्मक मंच मिलने पर समाज के हर वर्ग में नई शुरुआत की जा सकती है।

 

अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, विकास और विश्वास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में 31 जनवरी 2026 को आयोजित होने जा रही अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में एक प्रेरणादायी बदलाव देखने को मिलेगा। कभी जंगलों में हथियार लेकर शांति और उन्नति के खिलाफ काम करने वाले नक्सली, पुनर्वास के बाद अब शांति, उन्नति और विकास की संदेश के साथ देश-विदेश के धावकों के कंधे से कंधा मिलाकर मैराथन में दौड़ते नजर आएंगे।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पाँचवे संस्करण की दौड़ में दिनांक 31-01-2026 को पुनर्वासित नक्सली भी भाग लेंगे, जो अब हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शांति, पुनर्वास और विकास के लिए पसीना बहा रहे हैं। यह आयोजन न केवल खेल भावना का उत्सव है, बल्कि यह सामाजिक पुनर्निर्माण और विश्वास की बहाली का सशक्त प्रतीक भी है।

 

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का उद्देश्य क्षेत्र में स्थायी शांति, समावेशी विकास और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करना है। देश-विदेश से आने वाले धावकों की भागीदारी इस संदेश को वैश्विक मंच पर सुदृढ़ करेगी कि अबूझमाड़ बदलाव की राह पर अग्रसर है। प्रशासन द्वारा आयोजन की सभी तैयारियाँ सुव्यवस्थित रूप से की जा रही हैं, ताकि प्रतिभागियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जा सके।

 

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सुमीत गर्ग (जिला खेल अधिकारी), उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम, नायब तहसीलदार श्री विजय साहू (ओरछा) सहित मिडियाकर्मी, पुलिस अधिकारी और जवान एवं लाइवली हुड कॉलेज के स्टाफ सहित लगभग 200 से अधिक आत्मसमर्पित माओवादी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version