
संवाददाता- दीपक गोटा
साल की पहली बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली ढेर….
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में जनवरी 2026 को सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 14 नक्सलियों को मार गिराया है- इस साल की पहली बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई है
सुकमा में सुबह करीब 8:00 बजे किस्ताराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई और बीजापुर क्षेत्र में पहले सुबह करीब 5:00 बजे बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गगनपल्ली गाँव के पास मुठभेड़ शुरू हुई
दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रहे थे मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान शुरू किया गया जिसमें सुकमा जिले में 12 नक्सली और पड़ोसी बीजापुर जिले में 2 नक्सली ढेर किए गए जहाँ नक्सली प्रमुख कमांडर ढेर- सुकमा की कोंटा एरिया कमेटी का सचिव सचिन मंगडू (DVCM) और बीजापुर का खूंखार नक्सली हूंगा मदकाम शामिल हैं
सुकमा के किस्टाराम एरिया में नक्सलियों पर डीआरजी जवान कहर बनकर टूटे हैं- सर्च ओपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई नक्सलियों को ढेर किया-जिसमें डीवीसीएम मंगडु के भी मारे जाने की सूचना है जानकारी के मुताबिक किस्टाराम एरिया में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है- मुठभेड़ स्थल से सभी 12 नक्सलियों के शव के साथ एक 47 और इंसास राइफल बरामद किया गया है
बीजापुर में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है- डीआरजी जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो माओवादियों को मार गिराया है-दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है
मौके से भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं-जिनमें AK-47- INSAS राइफल-एक SLR (सेल्फ-लोडिंग राइफल) और 12-बोर की बंदूकें शामिल हैं
पुलिस के मुताबिक- बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया डीआरजी की टीम दक्षिण बस्तर क्षेत्र में अभियान पर निकली थी. इस दौरान डीआरजी ओर माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई- सुबह 05 बजे से रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है-इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है-अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद हुए है-बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने घटना पुष्टि की है
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और मारे गए अन्य नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है