Chhattisgarh: सुशासन एक्सप्रेस के माध्यम से शासन की योजनाएँ पहुँचेगी जिले के अंतिम गाँव तक – कलेक्टर नम्रता जैन

सुशासन एक्सप्रेस के माध्यम से शासन की योजनाएँ पहुँचेगी जिले के अंतिम गाँव तक – कलेक्टर नम्रता जैन

 

आधार कार्ड बनाने हेतु सुशासन एक्सप्रेस में रहेगी नेटवर्क सुविधा

नारायणपुर, 01 जनवरी 2026// जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम नागरिकों तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के उद्देश्य से “सुशासन एक्सप्रेस” को लघु वनोपज सहकारिता संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बोलेरो वाहन के रूप में तैयार की गई यह सुशासन एक्सप्रेस जिले के सुदूर, वनांचल एवं दुर्गम ग्रामों तक पहुँचकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगी।

इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता जैन ने कहा कि शासन की योजनाएँ तभी सार्थक होती हैं, जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी सोच के साथ सुशासन एक्सप्रेस को एक चलित जन-जागरूकता वाहन के रूप में तैयार किया गया है, जो गाँव-गाँव जाकर लोगों को उनके अधिकारों और योजनाओं के लाभों से अवगत कराएगी।

सुशासन एक्सप्रेस के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जनमन आवास योजना, मनरेगा, आयुष्मान भारत योजना, शिक्षा एवं छात्रवृत्ति योजनाएँ, वन अधिकार अधिनियम, किसान एवं गौण वन उपज समर्थन योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में दी जाएगी। साथ ही पात्र हितग्राहियों को आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं संबंधित विभागों से संपर्क की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। सुशासन एक्सप्रेस वाहन में आधार कार्ड, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण सहित विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु वाईफाई एवं आपॅरेटरों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगा।

यह वाहन लाउडस्पीकर एवं दृश्य प्रचार सामग्री से सुसज्जित है, जिसके माध्यम से स्थानीय भाषा में योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ग्राम स्तर पर चौपाल, हाट-बाज़ार एवं सार्वजनिक स्थलों पर रुककर लोगों से संवाद स्थापित किया जाएगा। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे सुशासन एक्सप्रेस से जुड़ें, योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य पारदर्शिता, सहभागिता और विश्वास के साथ सुशासन को जमीनी स्तर तक मजबूत करते हुए जिले के नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाना है।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, नगरपालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, जनपद अध्यक्ष ओरछा नरेश कोर्राम, नारायणपुर पिंकी उसेण्डी, पार्षदगण, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण मौजूद थे।

Exit mobile version