Chhattisgarh:नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने साजिश नाकाम : पगडंडी वाले रास्ते पर 10 किलो को BDS की टीम ने बरामद कर किया नष्ट .. 

नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने साजिश नाकाम : पगडंडी वाले रास्ते पर 10 किलो को BDS की टीम ने बरामद कर किया नष्ट .. 

छत्तीसगढ़: के बस्तर संभाग के मुनगा-पेद्दाकोरमा क्षेत्र के जंगल में पगडंडी वाले रास्तों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए एक पगडंडी वाले रास्ते पर 10 किलो का शक्तिशाली आईईडी (IED) लगाया गया था

 

 (DRG) गंगालुर पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीम ने गश्त के दौरान इसे बरामद किया और मौके पर ही सुरक्षित तरीके से धमाका कर नष्ट कर दिया

 

इस आईईडी के विनष्टीकरण के समय हुए जोरदार धमाके से पूरा जंगली इलाका गूंज उठा था

 

इसी क्षेत्र के पास कंदलापार्ती में भी रविवार (28 दिसम्बर 2025) को सुरक्षा बलों ने एक अन्य आईईडी को नष्ट कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया था

Exit mobile version