
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसर का किया लोकार्पण
नारायणपुर नगर पालिका में अटल परिसर का हुआ लोकार्पण
अतिथियों ने भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के योगदान को याद कर उन्हें किया नमन
नारायणपुर, 25 दिसंबर 2025 // भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशभर में अटल शताब्दी वर्ष के अंतर्गत नवनिर्मित 115 अटल परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें नारायणपुर जिले में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 में निर्मित अटल परिसर का भी शामिल है। नगर पालिका क्षेत्र नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री इंद्रप्रसाद बघेल, उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश शर्मा शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व अत्यंत प्रेरणादायी था। वे केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं बल्कि अजातशत्रु, कवि, पत्रकार, समाजसेवी, लेखक, चिंतक, विचारक और अत्यंत संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाओं की निर्माण कर अटल जी ने शहरों से लेकर गांवों तक सड़कों के मजबूत नेटवर्क की नींव रखी जिससे विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है और उनसे प्रेरणा पाकर छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने सुशासन को शासन प्रणाली का मूलमंत्र बताया और उसी अनुरूप देश की प्रशासनिक व्यवस्था को दिशा दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का निर्माण करने के लिए हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है और विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार कार्य करते हुए वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, समस्त वार्ड पार्षद, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारबंधु तथा आमनागरिक उपस्थित थे।