
कांस्टेबल भर्ती में पारदर्शिता की पहल: QR कोड से मेरिट लिस्ट सार्वजनिक, 3 दिन चलेगा शिकायत समाधान अभियान
विशेष सूचना
कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सभी जिलों के लिए QR कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपना ही नहीं, बल्कि अन्य अभ्यर्थियों के अंक भी देख सकते हैं। सभी जिलों की मेरिट लिस्ट तैयार कर दी गई है।
अभ्यर्थियों की शिकायतों के समाधान के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) तीन दिनों तक लगातार grievance redressal कर रहे हैं।
19 एवं 20 तारीख को ADG श्री एस.पी. कल्लूरी PHQ, नवा रायपुर में बैठकर लोगों की बातें सुनेंगे।
21 तारीख को गृहमंत्री महोदय स्वयं सिविल लाइन C3 रायपुर निवास में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे और सभी की बाते सुनेंगे l
जो अभ्यर्थी रायपुर नहीं आ सकते, वे अपने-अपने जिले के SP कार्यालय में जाकर ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकते हैं।