पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग ने खेल जगत से अपने संन्यास की घोषणा की
छत्तीसगढ़ के खेल जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है-प्रदेश के गौरवशाली अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर और पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात रुस्तम सारंग (Rustam Sarang) ने खेल और खेल प्रशिक्षण (कोचिंग) की सभी गतिविधियों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है
रुस्तम सारंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खेल प्रशिक्षण और सभी खेल गतिविधियों से अलग होने का ऐलान किया है- उनके पोस्ट से साफ झलकता है कि वे उपेक्षा से आहत होकर यह फैसला लेने को मजबूर हुए हैं
DSP ने अपने पोस्ट में लिखा आज से और अभी से खेल प्रशिक्षण और खेल की सभी गतिविधियों से मैं सन्यास की घोषणा करता हूं और भविष्य में किसी प्रकार के खेल प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में सम्मिलित नहीं रहूंगा और कुछ दिनों से लगातार मेहसूस कर रहा हूं की मेरे 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब राज्य या समाज को जरूरत नहीं इसलिए मैं खेल प्रशिक्षण- खिलाडियों और खेल गतिविधियों से सन्यास लेने का घोषणा करता हूं
भारत माता की जय जय जोहार
छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग की प्रमुख उपलब्धियां
2006 – जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप – स्वर्ण पदक
2006 – सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप – कांस्य पदक
2006 – नेशनल गेम्स, गुवाहाटी – रजत पदक
2007 – ऑल इंडिया पुलिस गेम्स – स्वर्ण पदक
2009 – कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप मलेशिया – स्वर्ण पदक
2011 – वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (ओलंपिक क्वालीफायर) – स्वर्ण पदक
2014 – वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (ओलंपिक क्वालीफायर) – स्वर्ण पदक
2015 – केरल नेशनल गेम्स – स्वर्ण पदक
रुस्तम सारंग छत्तीसगढ़ के एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया हैं
