नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम के मुख्यालय बेलुड़ स्थित रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के माध्यम से IDBI बैंक की ओर से हर साल गरीब मेधावी बालिकाओं को आर्थिक सहायता के रूप में स्कॉलरशिप दी जाती हैं।
पिछले कुछ सालों से रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ की बालिकाओं को यह मिल रहा है।
इस वर्ष रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ में अध्ययनरत 15 अबूझमाड़ की गरीब एवं मेधावी बालिकाओं को यह स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। चयनित 15 बालिकाओं में कक्षा 6वी से 8वी की 5 बालिकाओं को ₹ 5000/- प्रति बालिका दिया गया है। कक्षा 9वी एवं 10वी की 5 बालिकाओं को ₹ 7000/-प्रति बालिका एवं 11वी तथा 12वी की 5 बालिकाओं को ₹ 10,000/- प्रति बालिका।
यह ” IDBI स्कॉलरशिप ” रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी के करकमलों द्वारा बालिकाओं को प्रदान की गई। सचिव महाराज ने कहा यह स्कॉलरशिप इन बालिकाओं के भविष्य में कॉलेज में पढ़ाई के समय जरूरत होगी । इसलिए इन पैसों को बैंक अकाउंट में जमा रखने की बच्चों को सलाह दी गयी।