Chhattisgarh: अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 की तैयारी: नारायणपुर में 10 किमी मिनी मैराथन का आयोजन

संवाददाता- दीपक गोटा

 

 

नारायणपुर में आज  14 दिसंबर 2025 को ‘अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025-26’ की तैयारियों के तहत एक सफल 10 किलोमीटर की प्रमोशनल मिनी मैराथन आयोजित हुई- जिसमें जिले के धावकों ने जोश के साथ भाग लिया और फिटनेस व खेल भावना का संदेश दिया- यह आयोजन 25 जनवरी 2026 को होने वाली मुख्य मैराथन से पहले लोगों में उत्साह भरने के लिए आयोजित किया गया था

 

मिनी मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल द्वारा हरी झंडी दिखा कर शु गया- मैराथन का निर्धारित मार्ग क्रीड़ा परिसर रोड से प्रारंभ होकर -माहका रोड़ से चौकरामकृष्ण-आश्रम- सोनपुर रोड-बखरूपारा होते हुए यू-टर्न लेकर पुराना बस स्टैंड के माध्यम से पुन-प्रारंभिक स्थल तक

 

प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए समान रूप से पांच-पांच पुरस्कार निर्धारित किए गए थे

प्रथम स्थान ₹5,000

द्वितीय स्थान ₹4,000

तृतीय स्थान ₹3,000

चतुर्थ स्थान ₹2,000

पंचम स्थान ₹1,000

 

पुरुष वर्ग में ग्राम कौशलनार के रस्सू राम कोर्राम ने 28 मिनट 09 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संतोष मरकाम (भीरागांव) ने 28 मिनट 51 सेकंड में, तृतीय मंजीत मरकाम (गारे) ने 29 मिनट 49 सेकंड में हासिल किया। चतुर्थ स्थान भुनेश्वर यादव (केरलापाल) ने 30 मिनट में तथा पंचम स्थान विजय कुमार उसेंडी ने 30 मिनट 30 सेकंड में प्राप्त किया

 

महिला वर्ग में कोंगेरा की सरिता सलाम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए

प्रथम स्थान- सरिता सलाम (कोंगेरा) – 35 मिनट 42 सेकंड

द्वितीय- रीना उइके (कापसी) – 37 मिनट 22 सेकंड

तृतीय- शांति वड्डे (गोहड़ा) – 39 मिनट 01 सेकंड

चतुर्थ- उर्मिला करंगा (कुरूषनार) – 39 मिनट 10 सेकंड

पंचम- कजनी कुमेटी (नयानार) – 40 मिनट में दौड़ पूरी कर प्राप्त किया

 

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता धावकों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया

 

इस कार्यक्रम के में शामिल रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मण्डावी-पार्षदगण-कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं पुलिस अधीक्षक सुश्री रॉबिन्सन गुड़िया-जनप्रतिनिधि पत्रकार तथा जिले के सम्मानित नागरिकों सहित बड़ी संख्या में धावक की भी उपस्थित रही

 

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी-इच्छुक धावक आधिकारिक लिंक https://runabhujhmad.in/ के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं, ताकि शांति- एकता और खेल संस्कृति के संदेश को बढ़ावा दिया जा सके

 

यह मिनी मैराथन अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और शांति को बढ़ावा देने के पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है, जैसा कि 2019 से चली आ रही अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की परंपरा है

Exit mobile version