
संवाददाता- दीपक गोटा
आंध्र प्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में दर्दनाक सड़क हादसा: बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 8-9 यात्रियों की मौके पर ही मौत 22 यात्री गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में दर्दनाक सड़क हादसा की खबर आई है-बस के खाई में गिरने से कम से कम 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है- जबकि कई अन्य यात्रियों गंभीर रूप से घायल हैं
जनकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक प्राइवेट ट्रेवल्स बस अरूकु से रायलसीमा चित्तूर जा रही थी इस बीच शुक्रवार की सुबह मारेडमिल्ली घाट में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई-बस के खाई में गिरते ही हर तरफ चीख पुकार मचने लग गई- इस हादसे में 8-9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई लगभग 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं
इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे
इस घटना का कारण..
जानकारी के अनुसार- बस के चालक ने घाट के घुमावदार मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई-घने कोहरे और कम दृश्यता को भी एक संभावित कारण बताया जा रहा है
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।