
मानवाधिकार दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विधिक साक्षरता शिविर
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर द्वारा राजनीति विज्ञान विभाग, स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के मुख्य वक्ता श्री चंद्रप्रकाश कश्यप (रिटेनर अधिवक्ता, प्रबंध कार्यालय) ने छात्रों को मानवाधिकारों से जुड़े विभिन्न संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से मौलिक अधिकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, बाल विवाह निषेध, बाल संरक्षण, धार्मिक स्वतंत्रता, तथा संवैधानिक उपचार के अधिकार पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में अधिकार मित्र घासी राम नेताम, श्रीमती प्रतिमा दोदी, और कु. अर्चना बघेल ने भी विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी और उनके अधिकारों के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताईं।
शिविर के साथ-साथ विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूरे कार्यक्रम में श्री राजेंद्र यादव, श्री बी.डी. चांडक, डॉ. सुमीत श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक एवं कॉलेज स्टाफ की उपस्थिति रही।