
नारायणपुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को शहर का व्यापक भ्रमण कर सड़क सुरक्षा की समीक्षा की। भ्रमण के दौरान शहर में मौजूद दुर्घटनाजन्य स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर संबंधित विभागों को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश एवं कार्रवाई
दुर्घटना नियंत्रण:
घायल व्यक्तियों को नज़दीकी अस्पताल तक शीघ्र पहुंचाने की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। स्कूलों और प्रमुख चौक-चौराहों पर आवश्यकतानुसार स्टॉपर लगाए गए। घुमन्तु मवेशियों के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने के निर्देश भी जारी हुए।
यातायात अनुशासन:
बिना लाइसेंस, तेज गति, ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट जैसे नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी। शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
भारी वाहनों पर नियंत्रण:
नो-एंट्री समय में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी भारी वाहनों में आगे-पीछे रेडियम और संकेतक लाइट अनिवार्य किए गए।
अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक:
शहर के अंदर सड़क किनारे बेतरतीब और असुरक्षित तरीके से वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
नशे में ड्राइविंग पर सख़्ती:
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ने कहा—
“सुरक्षित यातायात व्यवस्था किसी विकसित समाज की नींव होती है। सड़कें केवल आवागमन का माध्यम नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति की धुरी हैं। अतः नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करें।”
नारायणपुर पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया कि—
निर्धारित गति में वाहन चलाएँ
हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें
सिग्नल और ट्रैफिक लाइट का पालन करें
नशे में व मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन न चलाएँ
दुर्घटना होने पर घायल को तुरंत अस्पताल पहुँचाएँ
नियमों का पालन कर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सहयोग दें।