Chhattisgarh : कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की छात्राओं ने पुलिस कंट्रोल रूम में सीखी दूरसंचार और ऑपरेशन सिस्टम की बारीकियाँ

 

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की छात्राओं ने पुलिस कंट्रोल रूम में सीखी दूरसंचार और ऑपरेशन सिस्टम की बारीकियाँ

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की टेलिकॉम विषय की कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने आज पुलिस कंट्रोल रूम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं को जिले में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के संचालन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम किस प्रकार 24×7 एक्टिव रहता है, घटनाओं की मॉनिटरिंग कैसे की जाती है, मैसेज पासिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम कैसे कार्य करता है, तथा पूरे जिले में पुलिस दूरसंचार नेटवर्क किस तरह से संचालित होता है।

 

छात्राओं को वायरलेस सेट, हाई-फ्रीक्वेंसी कम्युनिकेशन, इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम और ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया।

इस अध्ययन भ्रमण से छात्राओं ने पुलिस विभाग के तकनीकी कार्यों को नज़दीक से समझा और दूरसंचार के व्यावहारिक उपयोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

Exit mobile version