Chhattisgarh : जीरो वेस्ट थीम पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गुप्ता के पुत्र का हुआ प्रदूषणमुक्त विवाह… 

जीरो वेस्ट थीम पर: वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गुप्ता के पुत्र का हुआ प्रदूषणमुक्त विवाह… 

जगदलपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर निगम के जलकार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने अपने बेटे की शादी को प्लास्टिक-मुक्त और ज़ीरो वेस्ट थीम पर आयोजित करके स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है समारोह को जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित कर उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का सशक्त संदेश दिया हैं

 

विवाह के दौरान स्टील-कांच- पेपर और बायोडिग्रेडेबल (जैव-निम्नीकरणीय) वस्तुओं का उपयोग किया गया-जिससे कचरा कम हुआ शादी के कार्ड की बजाय-हर्बल रंगों से छपे रूमालों का

इस्तेमाल किया गया

 

जो एक अनोखा और पर्यावरण-अनुकूल तरीका था- इस अनूठी पहल को मेहमानों ने बहुत पसंद किया और सराहा-क्योंकि यह पारंपरिक तरीकों से अलग था- जिससे विवाह की रस्मों में भी प्राकृतिक वस्तुओं का प्रयोग किया गया जिससे पूरा समारोह प्रकृति के करीब रहा

 

समारोह स्थल पर प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ के संदेश को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट ने मेहमानों का ध्यान खींचा- जिससे लोगों में उत्साह बढ़ा और समाज को प्लास्टिक के खतरों के प्रति जागरूक किया गया- जलकार्य सभापति सुरेश गुप्ता के अनुसार, बेहतर भविष्य के लिए आज ही प्लास्टिक से दूरी बनाना ज़रूरी है- क्योंकि यह पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है और इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं

 

इस पहल की महापौर संजय पांडे ने जमकर प्रशंसा की- महापौर ने कहा कि सुरेश गुप्ता लंबे समय से स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों में सक्रिय थे वह वर्ष 2010 में स्वच्छता जागरूकता के लिए लालबाग परेड ग्राउंड में सम्मानित भी हो चुके हैं-संजय पांडे ने उम्मीद जताई कि शहरवासी भी इस प्रेरणादायक पहल से सीख लेते हुए अपने समारोहों को भी वे प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे कहाँ

Exit mobile version