Chhattisgarh :नक्सल मोर्चे के जांबाज़ अधिकारी आईपीएस पुष्कर शर्मा अब संभालेंगे IB में अहम जिम्मेदारी

संवाददाता- दीपक गोटा

आईपीएस पुष्कर शर्मा IB में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त किये गए : अब वे राजधानी दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे

छत्तीसगढ़: के कैडर 2018 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से रिलीव कर दी गई है गृह मंत्रालय द्वारा कुछ दिनों पूर्व उनकी नई पोस्टिंग आदेश जारी किया गया था- जिसके बाद अब वे राजधानी दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे वर्तमान में वे वीआईपी बटालियन-माना (रायपुर) में कमांडेंट के पद पर तैनात थे -यह नियुक्ति न केवल उनके करियर का बड़ा पड़ाव है बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की कार्यकुशलता का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी है

 

मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले पुष्कर शर्मा का सफर संघर्ष-प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रतीक है-सरकारी इंजीनियर पिता के साथ पलते-बढ़ते हुए उनकी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई इसके बाद वे कोटा पहुंचे-जहां उन्होंने 11वीं-12वीं के साथ IIT preparation पूरी की और

 

पुष्कर शर्मा ने IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और इसके बाद पूरी गंभीरता के साथ UPSC की तैयारी में जुट गए- अपने ग्रेजुएशन विषय को ही ऑप्शनल रखते हुए उन्होंने चौथे प्रयास में 228वीं रैंक हासिल कर प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रवेश किया

 

मैदान से मुख्यधारा पुलिस नेतृत्व तक सेवा की यात्रा

17 दिसंबर 2018 को सेवा ज्वाइन करने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ- सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी- हैदराबाद से प्रशिक्षण के बाद उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग रायगढ़ जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई

 

इसके बाद अंबिकापुर में सीएसपी नारायणपुर में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बतौर एसपी उनकी पहली जिम्मेदारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एसपी वर्तमान में – कमांडेंट- वीआईपी बटालियन- माना नक्सल मोर्चे और तस्करी रोकने में उत्कृष्ट कार्य नारायणपुर जैसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिले में एसपी रहते हुए पुष्कर शर्मा ने कई बड़े नक्सल विरोधी अभियान (anti-naxal operations) को सफलतापूर्वक लीड किया-उनकी रणनीतिक योजना और नेतृत्व की वजह से कई महत्वपूर्ण ऑपरेशंस सफल हुए और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में तैनाती के दौरान उन्होंने उड़ीसा बॉर्डर से संचालित बड़े पैमाने की गांजा तस्करी पर कड़ा प्रहार किया और ऐसे कई नेटवर्क तोड़े, जो लंबे समय से सक्रिय थे- उनके कार्यों को प्रदेश स्तर पर भी सराहा गया

 

माना स्थित VIP सुरक्षा बटालियन में कमांडेंट के रूप में तैनाती के दौरान उन्होंने VIP सुरक्षा प्रबंधन (security management) खतरे का आकलन (threat assessment) और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत किया-कई बड़े कार्यक्रमों और संवेदनशील विज़िट्स में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही- केंद्र सरकार द्वारा किए गए आदेश के अनुसार पुष्कर शर्मा अब (IB Assistant Director) के रूप में सेवाएं देंगे।

Exit mobile version