Chhattisgarh : टॉप नक्सली पति-पत्नी ने किया  आत्मसमर्पण: दोनों के सिर पर 25 और 8 लाख का था इनाम 

संवाददाता- दीपक गोटा

 

टॉप नक्सली पति-पत्नी ने किया  आत्मसमर्पण: दोनों के सिर पर 25 लाख और 8 लाख का था इनाम 

सुकमा के शीर्ष नक्सली कमांडर दंपति और उसकी पत्नी दोनों के सिर पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है जिसे

छत्तीसगढ़ में जारी नक्सल विरोधी अभियान के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है

 

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में समर्पित नक्सली की पहचान -एरसे बोसा उर्फ जयलाल यह शख्स माओवादी पार्टी की दरभा डिवीजनल कमेटी का सदस्य था उसकी पत्नी-डीवीसीएम मडवी गंगी उर्फ विमला उर्फ भीमे दक्षिण सब-जोनल कमेटी के सदस्य के रूप में काम कर रही थी

 

आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के बीच सक्रिय एक वरिष्ठ माओवादी नेता जयलाल सुकमा के गगनपल्ली के बोडेगुब्बल गांव का निवासी था -वह 1994 में बाल संघम से नक्सली संगठन में शामिल हुआ था और उसने दरभा डिवीजन में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था

 

आत्मसमर्पित करने वाले पूर्व नक्सली कमांडर

जयलाल पर घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला करने और पुलिस कैंप पर हमला एवं सुरक्षा बलों से दो मुठभेड़- बैंक डकैती और आईईडी ब्लास्ट जैसी घटनाओं में शामिल रहने के आरोप थे जयलाल की पत्नी विमला भी लगभग 20 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रही है उसने साल 2006 में नक्सली बनने के बाद उसने कोंटा- बडेसट्टी- मलेंगर और जगारगोंडा क्षेत्रों में नक्सल संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाला है

 

विमला पर भी कई मुठभेड़ों और हिंसक घटनाओं में शामिल होने का आरोप है इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने के कई कारण हैं- जिनमें सुरक्षा बलों के नए कैंपों के कारण उनके हौसले पस्त होना और स्थानीय लोगों का माओवादी विचारधारा से दूर होना भी नक्सलियों को सरेंडर करने पर मजबूर कर रहा है

 

आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सरकारों की पुनर्वास योजनाएं नक्सलियों हथियार डालने का कारण बनी हैं इन्हीं वजहों के कारण इन नक्सलियों ने भी हथियार डाले हैं-एएसआर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार और सुकमा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन ने कहा कि सरेंडर करने वालों के लिए सभी कल्याणकारी योजनाएं उपलब्ध हैं-अधिकारियों ने अन्य नक्सलियों से हिंसा छोड़ कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है

Exit mobile version