Chhattisgarh : मौसम की मार से गौ माताओं को बचाने के लिए गौ सेवा समिति कर रही है नि: स्वार्थ कार्य

संवाददाता- दीपक गोटा

 

मौसम की मार से गौ माताओं को बचाने के लिए गौ सेवा समिति कर रही है नि: स्वार्थ कार्य

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मौसम के थपेड़ों के कारण इंसान तो क्या पशु पक्षियों को तकलीफ होती है और बीमारी हो जाती है- इस ठंड के मौसम में शीत लहर से गौ माता को बचाने के लिए जिले के गौ सेवा समिति के लोगउनके जीवन की रक्षा के लिए जय बूढ़ा देव, गौ सेवा समिति, नारायणपुर जिले में लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है

 

जिले में इस मौसम में रात को ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाती है-जिसके लिए नगर में बेसहारा या घुमंतू गौ वंश को शरद ऋतु में इस ठंड से रक्षा के लिए छोटे छोटे बछड़ों को जुट से बने बोरे को स्वेटर की तरह बनाकर पहनाया जा रहा है- कड़ाके की ठंड में जब हर जीव-जंतु ठिठुर रहा

 

उसी समय हमारी गौ माता भी ठंड की मार झेल रही है ऐसी परिस्थिति में मानवता और धर्म—दोनों का पालन करते हुए हमारे सभी समर्पित गौसेवक भाइयों के द्वारा मिलकर गौ माता को सुरक्षित और गर्म रखने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है

 

आज की इस सेवा में विशेष सहयोग देने वाले _नीलेश त्रिपाठी, आशीष ठाकुर-मुकेश चौधरी- विक्रम यादव, राजेश साहू, अरुण बघेल और अंश–भुवेश भाई गोपाल दुग्गा— सभी ने पूरी निष्ठा और श्रद्धा से गौसेवा का धर्म निभाया और गौ सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि एक भावना का प्रतीक है जिससे संवेदना समर्पण और संस्कृति का संगम हैं

Exit mobile version