Chhattisgarh : नक्सलियों का बड़ा प्लान फेल – छोटे डोंगर क्षेत्र के जंगल में 3 कुकर आईईडी बरामद, पुलिस टीम ने किया सुरक्षित नष्टीकरण

 

 नक्सलियों का बड़ा प्लान फेल – छोटे डोंगर क्षेत्र के जंगल में 3 कुकर आईईडी बरामद, पुलिस टीम ने किया सुरक्षित नष्टीकरण

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों के प्रति लगातार सतर्कता एवं संवेदनशीलता के क्रम में थाना छोटे डोंगर क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम तोयामेटा–पड़बेदा जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुँचाने के आशय से लगाए गए आईईडी विस्फोटकों की बरामदगी एवं नष्टीकरण की महत्वपूर्ण कार्रवाई आज पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दी गई ।

 

घटना का विवरण

विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने हेतु पड़बेदा जाने वाले मादिन नदी किनारे के पगडंडी मार्ग पर आईईडी लगाए गए हैं। सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाकर दल रवाना किया गया।

 

संयुक्त ऑपरेशन में शामिल बल  ओरछा 29वी वाहिनी  बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड नारायणपुर

थाना छोटे डोंगर पुलिस बल

आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड

ऑपरेशन की कार्रवाई

 

अभियोजन अनुसार टीम द्वारा जंगल क्षेत्र में प्रवेश करने के पूर्व सुरक्षा घेरा एवं फायर कवरेज सुनिश्चित किया गया।

सूचनादाता की निशानदेही के आधार पर टीम द्वारा लगभग 1 किलोमीटर रेडियस वाला क्षेत्र सुरक्षित घेराबंदी के अंतर्गत लिया गया।

तलाशी के दौरान नदी किनारे पगडंडी मार्ग पर 3 नग सोर्स आईईडी (प्रत्येक लगभग 3 किलो वजनी कुकर बम) बरामद हुए।

आईईडी अत्यंत संवेदनशील स्थिति में लगाए गए थे, जिससे गश्ती दल या ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।

बीडीएस टीम द्वारा तकनीकी प्रक्रिया एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ मौके पर ही सभी आईईडी का सुरक्षित नष्टीकरण किया गया।

 

इस कार्रवाई से —

पुलिस पार्टी पर संभावित बड़े हमले को रोका गया।

ग्रामीणों के आवागमन मार्ग को सुरक्षित किया गया।

नक्सलियों की विस्फोटक हरकतों को विफल कर मनोबल को क्षति पहुँचाई गई।

 

 

नारायणपुर पुलिस की प्रतिबद्धता

 

नारायणपुर पुलिस जिले के हर क्षेत्र में —

नक्सल गतिविधियों का उन्मूलन

ग्रामीणों की सुरक्षा एवं विश्वास बहाली

शांतिपूर्ण विकास एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने

के लिए पूरी निष्ठा और दृढ़ संकल्प के साथ लगातार अभियान संचालित कर रही है।

 

आगामी समय में भी ऐसे एंटी- आईईडी सर्च अभियान एवं डोमिनेशन ऑपरेशन और अधिक सुदृढ़ता के साथ जारी रहेंगे।

Exit mobile version