
संवाददाता- दीपक गोटा
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा अपडेट : आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान 8 लाख इनामी शीर्ष कमांडर मोदियम वेल्ला समेत 6 नक्सलियों की शव बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई- पहले 12 शव बरामद हुए थे- जिसके बाद गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान 6 और शव मिले- इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी शहीद हुए हैं जानकारी के अनुसार कुल 18 माओवादी मारे गए हैं- जिनमें पश्चिम बस्तर डिवीजन का एक शीर्ष कमांडर मोदियम वेल्ला शामिल है जिस पर 8 लाख इनाम घोषित हें
इसकी आधिकारिक पुष्टि DIG कमलोचन कश्यप ने की है-और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर बताई जा रही है
इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ DRG के 3 जवान शहीद हुए हैं-जिनमें प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी- आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शामिल हैं वहीं DRG के दो जवान घायल हुए हैं हालांकि दोनों अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं मुठभेड़स्थल से बरामद हथियारों में SLR, INSAS और 303 राइफलें शामिल थे सभी शवों को कब्जे में ले लिया गया और इलाके में अभी भी बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है
यह मुठभेड़ बुधवार सुबह 9 बजे उस समय शुरू हुई जब
DRG-STF- COBRA और CRPF की संयुक्त टीम बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी -सर्चिंग के दौरान खात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की जिसका सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला
इस ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रही है