Chhattisgarh : पश्चिम बस्तर में बड़ी भिड़ंत , 12 माओवादी ढेर, 3 जवानों ने दी शहादत —ऑपरेशन जारी

बस्तर में एनकाउंटर: 12 माओवादी मारे गए, 3 जवान शहीद — दो घायल रायपुर रेफर

 

पश्चिम बस्तर डिवीजन में निर्णायक नक्सल विरोधी अभियान 12 माओवादी ढेर, 3 जवान शहीद, दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया।

 

बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके के पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने आज बड़ी सफलता अर्जित की। सुबह 9 बजे से चल रहे DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF, CoBRA एवं CRPF की संयुक्त सर्च ऑपरेशन टीम व नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुककर मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, 303 राइफलें, इंसास रायफल सहित अन्य हथियार और पर्याप्त मात्रा में गोला- बारूद जब्त किए गए हैं। मृत माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में DRG बीजापुर के तीन जवान शहीद हो गए प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर, आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर और रमेश सोढ़ी, जवान। साथ ही DRG के दो जवान घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है। वे अब खतरे से बाहर हैं और आगे के उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।अभियान अभी भी जारी ।

 

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है तथा अतिरिक्त सुरक्षा जवान घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। सुरक्षा बलों की संख्या पर्याप्त है और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान आगे बढ़ाया जा रहा है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि ऑपरेशन जारी होने के कारण फिलहाल विस्तृत विवरण साझा करना संभव नहीं है। अभियान पूर्ण होने के बाद अधिकृत जानकारी उपयुक्त समय पर जारी की जाएगी।

 

Exit mobile version