Chhattisgarh: नक्सलवाद संगठनों को फिर लगा बड़ा झटका : 65 लाख के इनामी कुल 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण और मुख्यधारा में की घर वापसी

नक्सलवाद संगठनों को फिर लगा बड़ा झटका : 65 लाख के इनामी कुल 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण और मुख्यधारा में की घर वापसी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवाद संगठन को आज फिर बड़ा झटका लगा है दंतेवाड़ा जिले में 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है- इनमें से 27 नक्सलियों पर कुल 65 लाख के इनाम घोषित था आत्मसमर्पित नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी, इन्द्रावती एरिया कमेटी और माड़ क्षेत्र के नक्सली भी शामिल हैं सरकार की पुनर्वास पहल पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन योजना से प्रभावित होकर सभी ने दंतेवाड़ा डीआरजी कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया है

 

हालही में बड़े नक्सली नेताओं चैतू और अनंत के आत्मसमर्पण के बाद नक्सलवाद की कमर टूट गई है ज़मीनी स्तर पर सुरक्षा बलों की सफलता और सरकारी पुनर्वास प्रयासों की प्रभावशीलता को दर्शाती है हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कई माओवादियों ने मुख्यधारा में वापसी की है

माओवादी संगठनों से बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ गए हैं

 

8 लाख रूपये इनामी के 4 नक्सली

1. कुमली उर्फ अनिता मंडावी – कंपनी नंबर 06 सदस्य / एसजेडसीएम कमलेश की गार्ड (2)गीता उर्फ लख्मी उर्फ लक्ष्मी मड़काम -कंपनी नंबर 10 सदस्य (3) रंजन उर्फ सोमा मंडावी कंपनी नंबर 06 सदस्य

4. भीमा उर्फ जहाज कलमू – कंपनी नंबर 02 सदस्य

 

5. क्रांति उर्फ पोदिये गावड़े – एसीएम, आमदई एरिया कमेटी 5 लाख रूपये इनाम घोषित है

 

साथ नक्सलियों पर कल 2 लाख के इनामी

6. कुमारी मुन्नी कर्मा – प्लाटून नंबर 16 सदस्य

7. लक्ष्मी अटामी – प्लाटून नंबर 16 सदस्य

8. कृष्णा पदामी – पल्लेवाया पंचायत मिलिशिया कमांडर (9.)श्रीमती मंगड़ी उर्फ मंगली हेमला -ककाड़ी आरपीसी, केएएमएस अध्यक्ष (10)दशरू डोडी – बेलनार आरपीसी- मिलिशिया सदस्य

11. नंदू मंडावी – गमपुर पंचायत- सीएनएम कमांडर

12. विज्जा मिच्चा कोलनार आरपीसी- मिलिशिया अध्यक्ष

 

13 नक्सलियों में 1 लाख रूपये का इनाम

13 हिड़मे कुहड़ाम – मंलागेर एरिया पार्टी सदस्य- कृषि शाखा अध्यक्ष (14) रोशनी उर्फ हुंगी सोड़ी – आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (15)राजू उर्फ गांधी लेकाम – इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (16) जनकू वेको – बोंडगा आरपीसी-जनताना सरकार अध्यक्ष (17) बुधराम माड़वी – पल्लेवाया आरपीसी- जनताना सरकार अध्यक्ष (18). सुखमति उर्फ सुक्की ताती – एलओएस (19)सुकलू कड़ियाम – गमपुर आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष (20) टाकलू उर्फ अजय कश्यप – आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (21) बामन मंडावी – हंड्री आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष (22) अर्जुन कुंजाम – भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य

23 कुमारी सोमारी परसा – इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (24) विजय ओयाम – इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (25) फुलमती उर्फ शांति वेको – भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य

 

50 हजार रूपये के इनामी दो सदस्य

26. नितेष उर्फ बदरू अलामी – कुसमेली आरपीसी, सीएनएम सदस्य

27. सुखराम कुहड़ाम – जैगूर आरपीसी, सीएनएम सदस्य

 

निरंक (इनाम रहित) – 10

28. मारा राम लेकाम – मूलवासी बचाओ मंच सदस्य

29. हेमला बुगुर – ताकीलोड़ पंचायत, कृषि शाखा सदस्य (30) बबलु ओयाम – बेचापाल आरपीसी, छात्र संगठन सदस्य (31) मंगडू लेकाम – डोडीतुमनार आरपीसी, डीएकेएमएस सदस्य (32) बामन उर्फ साई कुंजाम – डोडीतुमनार आरपीसी, जनताना सरकार सदस्य । संस्कृति शाखा अध्यक्ष (33) मल्ला बारसे – रेवाली पंचायत, संघम सदस्य (34) पांडू ताती – ग्राम अचेली जीआरडी सदस्य (35) नंदा मड़काम – ककाड़ी आरपीसी, केएमएस सदस्य (36) श्रीमती देवे मड़काम – ककाड़ी आरपीसी, केएमएस सदस्य (37) लिंगा कुंजाम – अरनपुर आरपीसी, डीएकेएमएस सदस्य

 

ये सभी विभिन्न नक्सली गतिविधियों, मुठभेड़ों, हमलों, रोड काटने, बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे थे इस घटनाओं में शामिल-2024 में गोबेल और थुलथुली जंगलों की मुठभेड़- 2019 भैरमगढ़-केशकुतुल के बीच पुलिस पर फायरिंग -2020 मिनपा मुठभेड़, जिसमें 26 जवान शहीद हुए थे

विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली बंद के दौरान तोड़फोड़ और प्रचार गतिविधियां जैसे घटनाओं में शामिल रहे

 

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी- ने कहा कि पूना मारगेम बस्तर में स्थायी शांति और समग्र विकास की दिशा में परिवर्तनकारी पहल बनकर उभर रहा है- आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता कौशल विकास प्रशिक्षण-कृषि भूमि सहित अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

 

पुनर्वास नीति की वजह से पिछले 20 महीनों में दंतेवाड़ा में 165 इनामी माओवादी समेत 508 लोग आत्मसमर्पण कर चुके हैं- इसके अलावा लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 333 इनामी समेत 1160 माओवादी हथियार छोड़ चुके हैं

 

आत्मसमर्पण करने वालों में कई कुख्यात एवं इनामी माओवादी भी शामिल हैं इनका स्वागत पुलिस उपमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज के कमलोचन कश्यप-डीआईजी (CRPF) राकेश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय- CRPF की 111वीं, 230वीं और 80वीं बटालियन के कमांडेंटों सहित अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत

 

इस अभियान को सफल बनाने में डीआरजी- बस्तर फाइटर्स-विशेष शाखा- CRPF की कई कंपनियों और आरएफटी जगदलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाये है

 

दंतेवाड़ा पुलिस और जिला प्रशासन ने माओवादियों से हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह किया है पूना मारगेम छत्तीसगढ़ में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है- जिसका अर्थ गोंडी बोली में नई सुबह या वापसी होता है और यह संदेश देता है कि शांति और पुनर्वास के लिए समाज में लौटने का अवसर हर किसी के लिए खुला है

प्रशासन ने माओवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज से जुड़ने का आग्रह किया है

Exit mobile version