Chhattisgarh : डीजी कांफ्रेंस में नक्सलवाद पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहां: राज्य अब नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रही

संवाददाता- दीपक गोटा

 

डीजी कांफ्रेंस में नक्सलवाद पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहां: राज्य अब नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रही

 

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि राज्य नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है- उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन और सरकार के प्रयासों से जल्द ही बस्तर सहित पूरे राज्य से नक्सलवाद का खात्मा होगा- सुरक्षा बलों के जवान लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं और सरकार ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने या परिणाम भुगतने का स्पष्ट संदेश दी है

 

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज से शुरू होने वाले डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है जिसमें पीएम मोदी एवं गृह मंत्री शाह लगातार छत्तीसगढ़ को अपनी प्राथमिकता में रख हुए हैं- छत्तीसगढ़ अपना रजत जयंती वर्ष भी मना रहा है- कई साल से छत्तीसगढ़ नक्सलवाद का दंश झेल रहा था- अब हम नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है इस परिपेक्ष्य यह कॉन्फ्रेंस इस बात को मजबूती का संदेश दे रहा है

 

केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 साल बाद स्वास्थ्य- बुनियादी ढांचे और कृषि जैसे क्षेत्रों में लगातार नए मील के पत्थर हासिल कर रहा है और अब यह एक विकसित राज्य बन रहा है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय दौरे पर होना यह साबित करता है कि राज्य ने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय महत्व हासिल कर खुद को तैयार कर लिया है

 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कानून-व्यवस्था पर किए गए सवालों का जवाब पर कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई नया विषय नहीं है उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी काम किया है- जिसे नक्सलियों को बेअसर किया और कई क्षेत्रों को नक्सल मुक्त बनाने के निर्देश दी हैं उन्होंने इन कदमों को शीर्ष नेतृत्व का बड़ा योगदान बताया और जिससे जवानों का मनोबल बढ़ा और वे अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहे

 

कांग्रेस नेताओं में विवाद और कर्नाटक के सियासी हालातों पर कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने ही नेताओ को डोमिनेट करते और फिर वह चाहे कर्नाटक की बात हो या छत्तीसगढ़ की इससे पता चलता है कि कांग्रेस में किस तरह से गुटबाजी हो रहा है और अब यह गुटबाजी चरम पर है कि अब आगे आगे देखिए क्या क्या होने वाला है

 

इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री 28 से 30 नवंबर 2025 तक रायपुर में आयोजित हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों (DGP-IGP) के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होगें

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक (DGP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल रहेगें

इस वर्ष का सम्मेलन विकसित भारत सुरक्षा आयाम (Viksit Bharat Security Dimensions) थीम पर आधारित है

आंतरिक सुरक्षा रणनीतियाँ

वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद) का उन्मूलन

आतंकवाद विरोधी अभियान

साइबर सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग

मादक पदार्थों की तस्करी और सीमा प्रबंधन

Exit mobile version