
सेवा ही सर्वोपरि, हर गांव तक पहुंचेगा विकास – केदार कश्यप
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत नारायणपुर जिले में विकास को गति देते हुए दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कोटगांव से उड़िदगांव तक 4.00 किमी लंबी पक्की सड़क (पुल-पुलिया सहित)के लिए ₹5.13 करोड़ तथा मुजमेटा से टिमनार तक 2.60 किमी सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित) के लिए ₹3.34 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व और छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री व
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार कश्यप के सतत प्रयासों का परिणाम है।
इस अवसर पर केदार कश्यप ने कहा सेवा ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेरा संकल्प है कि हर गांव तक सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचें। यह सड़कें केवल निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि यह गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाली जीवनरेखा बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों की ओर निरंतर अग्रसर है। नारायणपुर का विकास हमारे लिए सिर्फ परियोजना नहीं, एक संकल्प है।”इन सड़कों के माध्यम से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।
परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस खबर से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण अंचलों में भारी उत्साह और विश्वास का वातावरण बना है। ग्रामीणों ने विधायक व शासन के प्रति आभार जताया है।