International : समुद्र में उतरे एक साथ हजारों लोग  हांगकांग में विक्टोरिया हर्बल स्विमिंग रेस का आयोजन 

एक साथ समुद्र में उतरे हजारों लोग  हांगकांग में विक्टोरिया हर्बल स्विमिंग रेस का आयोजन 

हांगकांग में इस साल आयोजित विक्टोरिया हर्बल स्विमिंग रेस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां करीब 4000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य निर्धारित दूरी को सबसे कम समय में तैरकर पूरा करना था।

 

पुरुष वर्ग में कितसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मिनट 38 सेकंड में जीत हासिल की।

वहीं महिला वर्ग में नेप्टिस जिन ने 19 मिनट 18 सेकंड में लक्ष्य पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

आपको बता दें कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1906 में ब्रिटिश उपनिवेश शासन के दौरान शुरू हुई थी और आज भी हर साल आयोजित की जाती है।

 

 

 

 

Exit mobile version