Chhattisgarh : उप मुख्यमंत्री के निर्देशों का ज़मीनी असर—फरसगांव मुक्तिधाम अब बदहाल नहीं, सुविधाओं से सुसज्जित होकर नया रूप ले रहा है।

संवाददाता – धनेन्द्र मणि

उप मुख्यमंत्री के निर्देशों का ज़मीनी असर—फरसगांव मुक्तिधाम अब बदहाल नहीं, सुविधाओं से सुसज्जित होकर नया रूप ले रहा है।

 

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के मुक्तिधामों को सर्व सुविधायुक्त बनाने का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। निर्देश के तत्काल बाद नगर पंचायत फरसगांव में भी मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण और सफाई कार्यों को युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है।

 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र एवं सीएमओ मयंक कुमार बसन्तवानी के मार्गदर्शन में मुक्तिधाम परिसर में सड़क मरम्मत, झाड़ियों की सफाई सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

 

नगरवासी इस पहल को अत्यंत अनुकरणीय बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। जो मुक्तिधाम लंबे समय से स्वच्छता और सुविधाओं से वंचित था, वह आज व्यवस्थित और स्वच्छ स्वरूप में विकसित होने की ओर अग्रसर है।

Exit mobile version