International : भारतीय विमान तेजस फाइटर जेट का दुबई में कलाबाजी करते समय विमान क्रैश – पायलट के  मौत  की पुष्टि

 

भारत का तेजस फाइटर जेट दुबई कलाबाजी करते समय विमान क्रैश – पायलट के  मौत  की पुष्टि

एयरशो में भारतीय वायुसेना का स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। विमान दुबई एयर शो के दौरान करतब दिखाते समय हादसे का शिकार हो गया।

शुक्रवार को दुबई में   भारतीय तेजस विमान का कलाबाजी प्रदर्शन करते समय हादसे का शिकार हो गया।

दुखद बात यह है कि पायलट विमान से निकलने में असफल रहा। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। ये दूसरी बार है जब इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ है। इससे पहले पिछले साल मार्च में राजस्थान के जैसलमेर के पास तेजस क्रैश हुआ था। तब यह ऑपरेशनल ट्रेनिंग की उड़ान पर था। इससे पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया।

Exit mobile version