कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा—स्कार्पियो-ट्रक की टक्कर से 5 की मौत, कई घायल
नेशनल हाईवे 30 टोल प्लाजा के पास हुई दर्दनाक सड़क हादसा बीती देर रात एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन के खड़ी ट्रक से भीषण टक्कर हो जाने के कारण पाँच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो में सवार सभी युवक देर रात कोंडागांव में फिल्म देखकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिससे टक्कर का प्रभाव और भी ज्यादा घातक हो गया। मृतक सभी भैसाबेड़ा ,बड़ेडोंगर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जिससे पूरा इलाका शोक में डूब गया है। हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान लखन मण्डावी,,भूपेंद्र मण्डावी,,रूपेश मण्डावी,,नूतन मांझी ,शत्रुघ्न मांझी रूप में हुई हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल कोंडागांव पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ या फिर ट्रक की अचानक ब्रेकिंग या लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!
