Chhattisgarh : NH-130D निर्माण में घोर लापरवाही—प्रशासन व ठेकेदार की मिलीभगत से क्षेत्र की जनता धूल खाने को मजबूर..

NH-130D निर्माण में घोर लापरवाही—प्रशासन व ठेकेदार की मिलीभगत से क्षेत्र की जनता धूल खाने को मजबूर नारायणपुर व कोंडागांव के कलेक्टर बने बंधुआ मज़दूर, मंत्री–संत्री मौन-नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

 

चार महिने से यात्री बसें नहीं चली फिर भी प्रशासन बेशर्म की तरह आंख बंद कर कर ठेकेदार की गुलामी कर रही है-रामलाल दुग्गा ब्लाक अध्यक्ष नारायणपुर

परिवहन मंत्री के क्षेत्र में यह हाल है कि यात्री बस चार महीने से नहीं चली मगर क्षेत्र की जनता से परिवहन मंत्री केदार कश्यप को कोई वास्ता नहीं है कोई मतलब नहीं है-परमित दुग्गा जिलाध्यक्ष नारायणपुर

आज आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोंडागांव से नारायणपुर तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 130D इन दिनों भ्रष्टाचार, लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और जनता की सुविधा—तीनों को ताक पर रख दिया गया है।

 

क्षेत्र की जनता महीनों से धूल, गड्ढों, कीचड़ और घंटों जाम की मार झेल रही है, मगर प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता। ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं—ना नियमित पानी का छिड़काव, ना बैरिकेडिंग, ना संकेतक बोर्ड, और कार्य की रफ्तार भी कछुए से बदतर।

 

ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत से पूरे इलाके को यातना देने की खुली छूट दे दी गई है।

 

राज्य सरकार के मंत्री–संत्री मौन हैं और नारायणपुर व कोंडागांव जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी तो मानो ठेकेदार के बंधुआ मजदूर बन चुके हैं। शिकायतों के बावजूद न तो निरीक्षण हो रहा है और न ही किसी प्रकार की सुधारात्मक कार्रवाई।

 

जनता का स्पष्ट आरोप है कि—

 

सड़क निर्माण बिना मानकों के हो रहा है

 

धूल से बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं की सेहत पर गंभीर असर इस रूठ से चलने वाले दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे है

 

भारी वाहनों के कारण प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा

ठेकेदार की मनमानी रोकने में प्रशासन पूर्णतः विफल

 

आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रशासन से तत्काल मांग करते हुये कहा हैं कि

 

1. NH-130D निर्माण कार्य का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया जाए।

2. ठेकेदार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

3. निर्माण स्थल पर नियमित पानी छिड़काव, सुरक्षा बोर्ड, डाइवर्जन संकेतक अनिवार्य किया जाए।

4. जनता की समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रशासन फील्ड में उतरकर स्थिति देखे।

जब तक सड़क निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं हो जाता, आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर संघर्ष जारी रखेगी ओर जल्द ही सडक पर बैठेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी।

 

दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!

 

 

Exit mobile version