
संवाददाता- दीपक गोटा
बिहार चुनाव में एनडीए NDA ने जबरदस्त बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में की वापसी 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते नीतीश कुमार..
विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे लगभग साफ होते दिख रहे हैं और शुरूआती रुझानों में एनडीए ने दबदबा कायम कर लिया है -243 सीटों में से NDA 202 पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन महज 35 सीटों तक सिमटता नजर आ रहा है रुझानों से साफ है कि एनडीए को 2020 के मुकाबले 65 से अधिक सीटों का जबरदस्त फायदा मिल रहा है जबकि महागठबंधन लगभग उतनी ही सीटें गंवा रहा है
बिहार में विधानसभा चुनावों के दौरान पड़े मतों की गिनती शुरू हो गई है सुबह आठ बजे से ही मतों की गणना जारी है इस बीच बिहार में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनती नजर आ रही है फिलहाल शुरुआती रुझानों में एडीए ने बहुत बड़ी बढ़त बना ली है
अभी शुरुआती रुझानों की बात करें तो एनडीए ने बहुमत के लिए 122 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है एनडीए ने अभी 122 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है- फिलहाल मतों की गणना जारी है एनडीए को अभी और अधिक सीटों पर बढ़त मिल सकती है
अभी भी मतगणना जारी है -लगभग सभी सीटों पर 8 से 10 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है -अगले कुछ घंटे में तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी मौजूदा स्थिति में NDA भारी बढ़त के साथ 200 के आंकड़े को छूती हुई दिखाई दे रही है
विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग के बाद आज परिणाम सामने आएंगे जिससे साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है
इसको लेकर वोटों की गिनती जारी है-रुझानों में NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है- बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना जरूरी है
चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है BJP सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रहा है मतगणना के अनुसार- एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की प्रबल संभावना है और बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में आगे बढ़ रही है
2025 में NDA में शामिल बीजेपी 101 जदयू 101 चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) 29 उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 6 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
वहीं महागठबंधन में शामिल RJD 143 कांग्रेस 61 वाम दल 30 और VIP 9 सीटों पर अधिकारिक तौर से मैदान में है- इसके अलावा कुछ सीटों पर महागठबंधन की फ्रेडली फाइट है जिसमें चैनपुर करगहर नरकटियागंज- सिकंदरा कहलगांव और सुल्तानगंज सीटें शामिल
इस चुनाव में महुआ सीट से तेज प्रताप अलीनगर से मैथिली ठाकुर मोकामा से अनंत सिंह छपरा से खेसारी लाल यादव राघोपुर से तेजस्वी यादव तारापुर से सम्राट चौधरी लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देशभर की नजरें हैं
RJD की सीटें बचाने की जद्दोजहद- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 2020 के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी लेकिन इस बार 2025 के इन चुनावों में वे अपनी पिछली संख्या को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं
लालू परिवार की पारंपरिक सीटें- कई प्रमुख सीटों पर कड़ी चुनौती देखने को मिल रही है उदाहरण के लिए महुआ सीट से तेज प्रताप यादव शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे और जबकि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी राघोपुर सीट पर शुरू में पिछड़ने के बाद बाद में बढ़त बनाई
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार दोहराया था कि नतीजे चाहे जो भी हों एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुष्टि की थी कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे- इन नतीजों के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं
BJP) ने बिहार में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है और वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता ने इस बार बदलाव नहीं बल्कि स्थिरता और मजबूत नेतृत्व को तरजीह दी है
आगामी दिनों में शपथ ग्रहण और नई सरकार की रूपरेखा तय होने के साथ सूबे की राजनीतिक हलचल और भी तेज़ होने की उम्मीद है
बिहार में यह चुनाव परिणाम एक बार फिर साबित करता है कि जनता विकास की राजनीति को तरजीह दे रही है और एनडीए की -डबल इंजन- सरकार पर भरोसा बरकरार है
दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!