
संवाददाता- दीपक गोटा
सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में मिली बड़ी कामयाबी-नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 6 माओवादि ढेर- कई अन्य ऑटोमैटिक हथियार बरामद ..
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है- जहां इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 6 माओवादियों को ढेर किया गया इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों के शवों के साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है
ऑटोमैटिक और अन्य आधुनिक हथियार (जैसे इंसास स्टेनगन- 303 राइफल) गोला-बारूद- डेटोनेटर कॉडेक्स तार- माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है
यह मुठभेड़ सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई थी- बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के संयुक्त बल ने माओवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था
इस दोरान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ- जितेन्द्र यादव ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल (DRG- STF- बस्तर फाइटर- CRPF और CAF) आसपास के क्षेत्रों में फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी की जा सके और इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है मुठभेड़ में एक घायल माओवादी को पकड़ा भी गया है जिसका इलाज चल रहा है
अभियान के दौरान आज सुबह 10 बजे से डीआरजी बीजापुर डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की सयुंक्त टीमों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर फायरिंग जारी था
ऑपरेशन अभी जारी है- इसलिए मुठभेड़ के स्थान-ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती- अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी
गृहमंत्री का बयान – सरेंडर का मौका वरना सर्चिग जारी रहेगी
गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का रुख स्पष्ट है-माओवादियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित रास्ता भी मिलेगा- सरेंडर करने वालों का पुनर्वास भी किया जाएगा
लेकिन हमला होने पर सुरक्षा बल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं- उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा और राज्य सरकार सुरक्षा बलों के साथ हर संभव सहयोग कर रही है
दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!